Chana Dal Cutlets, Kebabs |Ramzan recipe | ऐसे बनायें चना दाल कटलेट्स | Boldsky

2017-06-07 2

In today's Boldsky Kitchen, let's cook something different. Let's make gram dal Cutlets. You can make this recipe very easy in the Ramadan in Iftar, in the morning breakfast or on the evening tea, the taste of eating gram dal tikki is as nutritious as it is. Watch here the step by step process to prepare Chana Dal Kebabs, Cutlets in this tutorial Video.

हलकी फुल्की भूख लगी हो या फिर पकौड़ो की बजाय कुछ और मज़ेदार सा खाने को मूड हो तो बना सकते हैं क्रिस्पी और पौष्टिक चना दाल के कटलेट्स | बेहद ही आसन सी इस रेसिपी को आप रमज़ान में इफ्तार पर, सुबह के नाश्ते में या फिर शाम की चाय पर आसानी से बना सकते हैं, चना दाल टिक्की खाने में जितनी स्वादिष्ट होती है उतनी ही पौष्टिक भी होती है। इसे आसानी से बनाकर तैयार किया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं चना दाल टिक्की बनाने की विधि.....